निगमित कार्यालय में हिंदी दिवस एवं पखवाडे का उद्घाटन (Hindi Divas and Inauguration of Hindi Fortnight at GAIL, Corporate Office)

गेल निगमित कार्यालय, नई दिल्‍ली में दिनांक 15 सितंबर, 2015 को हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा उद्घाटन समारोह भारतीय परम्परानुसार दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर निदेशक (परियोजना) डॉ. आशुतोष कर्नाटक, निदेशक (वित्त) श्री सुबीर पुरकायस्‍थ एवं सुप्रसिद्ध कवि श्री सुरेंद्र शर्मा का स्वागत का पुष्प- गुच्छ से स्वागत किया गया। तदोपरांत कार्यकारी निदेशक (मा.सं) श्री एस.के.वैद ने मुख्य अतिथि एवं निदेशक मंडल के सभी सदस्यों एवं उपस्थित सभी कार्मिकों का स्वागत किया।

इस अवसर पर निदेशक (परियोजना) श्री आशुतोष कर्नाटक ने माननीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह का एवं निदेशक (वित्त) श्री सुबीर पुरकायस्थ ने माननीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के संदेश का वाचन किया। इसके उपरांत गेल की गृह पत्रिका “राजभाषा सहयोग ” के नवीनतम अंक का विमोचन  किया गया। आमंत्रित प्रसिद्ध हास्य कवि श्री सुरेंद्र शर्मा ने अपनी चुटीली रचनाओं से सभी कार्मिकों का मनोरंजन किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Hindi divas and Hindi Fortnight Inauguration was observed on 14th September, 2015 at GAIL Corporate Office, New Delhi with the Indian tradition, the lighting of the traditional lamp followed by Saraswati Vandana. Dr. Ashutosh Karnatak,Director (Project), Shri Subir Purkayastha, Director (Finance) and famous poet Shri Surendra Sharma were welcomed by presenting floral bouquet.  Sh. S. K.Vaid, ED (HR) welcomed the chief guest of the program, members of GAIL Board and all employees present in the ceremony.

On this occasion Director (Project.) Dr. Ashutosh Karnatak and Director (Finance) Shri Subir Purkayastha read out the messages of Hon’ble Minister of Home Affairs and Hon’ble MOS, Petroleum & Natural Gas respectively. After this latest issue of GAIL House journal “Rajbhasha Sahyog” was released. Famous poet Shri Surendra Sharma entertained all GAIL employee with his poems having sense of satire. Program was concluded with a vote of thanks.

1

2

3

Leave a Comment