Awareness Campaigning by GAIL to strengthen the Security & Safety of JLPL Pipeline

गेल, समाख्याली द्वारा जेएलपीएल की सुरक्षा एवं संरक्षा को सुदृढ़  करने के लिए जागरूकता अभियान

पाइपलाइन संरक्षा एवं सुरक्षा – एक जागरूक प्रयास

 

गेल, समाख्याली द्वारा समय-समय पर स्थानीय कालेज / स्कूलों के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों के लिए पाइपलाइन सुरक्षा एवं संरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किए जाते रहतें हैं, इसी अभियान को जारी रखते हुए जेएलपीएल किलोमीटर नं. 159 के नजदीक एवं एस.वी.-10 से आई.पी.एस.-समाख्याली के मध्य, ग्राम जूना-कटारिया तालुका भचाऊ जिला कच्छ (गुजरात) में दिनांक 05.11.2015 को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

 

कार्यक्रम में 03 स्कूलों के लगभग 200 छात्र-छात्राएँ, 20 अध्यापक, ग्राम सरपंच व उप सरपंच सहित लगभग 70-80 ग्रामीण जन और लाकड़िया पुलिस स्टेशन से 04 पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनको टीम-समाख्याली ने श्री सुशील कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (यांत्रिकी) के मार्गदर्शन में गेल के बारे में, पेट्रोलियम पाइपलाइनों का महत्व, सुरक्षा एवं संरक्षा प्रणाली, आर.ओ.यू. में क्या करें और क्या नहीं करें तथा गेल के टोल फ्री नं. के बारे में बताया ।

 

जुलाई 2015, के अंतिम सप्ताह में कच्छ क्षेत्र में भारी बरसात हुई थी उस समय जूना-कटारिया के श्री सामद भाई ने एस.वी.-10 के सुरक्षा गार्ड को सूचित किया था कि गेल की पाइपलाइन बाम्बूड़ी नदी में किलोमीटर नं. 159 के पास कटाव के कारण दिखाई दे रही है, इस सूचना पर टीम-समाख्याली ने वहाँ जाकर देखा तो सूचना सही पाई गई अत: आज श्री सामद भाई को पुरस्कार स्वरूप रू. 500/- नगद प्रदान किए गए इसके अलावा जिन बच्चों को पाइपलाइन सुरक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी थी उनके प्रोत्साहन के लिए भी पुरस्कार श्री सुशील कुमार द्वारा प्रदान किए गए ।

 

कार्यक्रम के दौरान सभी को पाइपलाइन की सुरक्षा तथा संरक्षा के लिए आवश्यक निर्देशों के कलेंडर, एक निवेदन, डायरी और पैन आदि वितरित किए गए । इस प्रकार आवश्यक जानकारी हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए स्कूल प्राचार्या तथा ग्रामीणों ने गेल, समाख्याली को धन्यवाद दिया ।

 

 

 

 

Awareness Campaigning by GAIL, Samakhiali to strengthen the Security & Safety of JLPL

Pipeline Safety and Security – A Conscious Effort

GAIL, Samakhiali is organizing the Security, Safety Awareness Campaigns for local college / school student’s and villagers, under which efforts are taken to bring awareness about Pipeline Security and Safety, In continuation with on-going campaign an awareness program was conducted on 05.11.2015 near JLPL KM No. 159 and in between SV-10 & IPS-Samakhiali, at Village Juna-Kataria, Tehsil Bhachau, District Kutch (Gujarat).

 

The program was attended with great enthusiasm by the approx. 200 students and 20 teachers of 03 Schools, Sarpanch, Up-Sarpanch, 70-80 Villagers and 04 Policemen of Lakadia Police Station. Knowledge about GAIL, importance of Petroleum Pipelines, Security and Safety systems, what to do and do not do in ROU and also shared the information’s about GAIL’s Toll Free numbers by Team-Samakhiali under the guidance of Sh. Sushil Kumar, Sr. Manager (Mech).

 

In the last week of July’2015 month, heavy rain occurred in KUTCH area, at that time, Sh. Samad Bhai of Juna Kataria village informed to security guard of SV-10 about the exposure/washout of GAIL’s pipeline near KM. 159 in Bambudi river. As per information , Team Samakhiali visited the location and information was found to be correct. Hence, a token reward of Rs. 500/- given to Sh. Samad Bhai by Sh. Sushil Kumar. In addition, prizes distributed among students having good knowledge of Pipeline security for enhancing their motivation.

 

Before ending the program, Calendars, Ek Nivedan, Diary & Pen having important instructions regarding pipeline safety and security were distributed. Vote of thanks was given by Sh. D.L. Nandurwar, Vice Principal (ITI) to GAIL, Samakhiali for organizing awareness program in Kidianagar Village.

 

Leave a Comment